?m=1 Google Search Console Error Fix for Blogger

m=1 Google Search Console Error Fix


नमस्कार दोस्तों अगर आप ब्लॉगर वेबसाइट बनाते है तो आपको ?m=1 समस्या देखने को मिलती है ये समस्या तब आती है जब आप ब्लॉगर वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में add करते है ये आपको मोबाइल वर्जन में देखने को मिलती है और आपकी ब्लॉगर वेबसाइट के यूआरएल के अंत में ?m=1 दिखाई देती है। तो आप इस समस्या को कैसे फिक्स कर सकते है आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि कैसे आप ?m=1 Google Search Console Error को Fix कर सकते है |

सबसे पहले आपको इस आर्टिकल के नीचे जाना है जहां पर आपको एक 60 सेकंड का टाइमर चलता हुआ मिलेगा, उस टाइमर को खत्म होने तक आपको रुकना है टाइमर खत्म होने के बाद, आपके सामने एक डाउनलोड का बटन आएगा, जिसके ऊपर क्लिक करके आपको इस ?m=1 code को डाउनलोड कर लेना है और डाउनलोड कर लेने के बाद उस कोड को कॉपी कर लेना है |

?m=1 Error Ko Fix Karne Ke Steps

स्टेप 1. Blogger Settings Ko Update Karein

सबसे पहले आपको ब्लॉगर वेबसाइट में आ जाना है फिर आपको ब्लॉगर डैशबोर्ड को ओपन कर लेना है उसके बाद आपको सेटिंग में जाकर कस्टम रेडिरेक्ट्स का ऑप्शन को enable कर लेना है अब आप ?m=1 URLs पर रेडिरेक्ट कर सकते है |

Blogger Settings Ko Update Karein


स्टेप 2. Blogger Html Code ko add Karein

अब आपने जिस कोड को कॉपी किया है उस कोड को नोटपैड में पेस्ट कर देना है | फिर आपको ब्लॉगर वेबसाइट में थीम सेक्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको एडिट HTML पर क्लिक कर देना है | फिर आपने जो भी कोड को कॉपी किया है उस पर क्लिक करके ctrl+f  पर क्लिक करना है उसमे आपको सर्च करना </head> को, और आपको नीचे दिखाई देगा फिर आपको नीचे आ जाना है उसके बाद आपको </head> के नीचे उस कोड को पेस्ट कर देना है और ध्यान देना है कि कोई रेड कोड तो शो नहीं हो रहा है अगर हो रहा है, तो आपने कोड को कॉपी करते वक्त गलत कोड को कॉपी किया है इस लिए ये आपको रेड में दिखाई दे रहा है तो आपको दुबारा से उस कोड को कॉपी करके पेस्ट कर देना है और सेव बटन पर क्लिक करके पब्लिश पर क्लिक कर देना है |

Blogger Html Code ko add Karein



स्टेप 3. ?m=1 Error ko Check Karein

उसके बाद आपको अपनी ब्लॉगर वेबसाइट को सर्च करके देखना है कि ब्लॉगर वेबसाइट के url में ?m=1 ये समस्या आ रही है या नही अगर आ रही है तो आपको 15 से 30 मिनट तक रुकना है उसके बाद आपको अपनी ब्लॉगर वेबसाइट को चेक कर लेना है और ये आपके ब्लॉगर वेबसाइट के url में ?m=1 समस्या नही दिखाई देगी |


Problem Samajhiye: ?m=1 Error Kya Hai?

?m=1 क्या है ?

जब आप अपने ब्लॉगर वेबसाइट को मोबाइल डिवाइस में सर्च करते हो तब आपकी वेबसाइट को automatically यूआरएल के अन्त में ?m=1 add कर देता है | ये यूआरएल मोबाइल फ्रेंडली version होता है |

Google Search Console Me Problem Kyon?

जब आप अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में add करते हो तब ?m=1 और समान्य यूआरएल डेस्कटॉप version में गूगल ये समस्या को अलग - अलग समझता है इसी तरह से डुप्लीकेट एरर आ जाते है और आपकी वेबसाइट के SEO पर बुरा असर पड़ता है |

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में बताया गया है कि कैसे आप ?m=1 समस्या हो दूर कर सकते है और ये आपकी वेबसाइट के seo के लिए बहुत जरुरी है | इस आर्टिकल में बताई गई सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करे, आप आसानी से इस आर्टिकल को पढ़ कर ?m=1 समस्या का समाधान कर सकते है अगर आपको दी गई जानकारी में कोई भी दिक्कत आये, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते है |

Timer: 60 seconds


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.