तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और इस पॉलिसी पेज के बारे में आपको डिटेल में जानकारी देते हैं बस आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना है और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना है |
Policy Page Kya Hota Hai?
पॉलिसी पेज वो specific web pages होते है जो आपके ब्लॉग के visitors को बढ़ाते है कि उनका डेटा कैसे एकत्र करें, उपयोग करें और सुरक्षित रखें। ये पेज आपके ब्लॉग की प्रोफेशनलिज्म को दिखता है और इन सभी पेज का होना जरुरी होता है आपके ब्लॉग के लिए कानूनी अनुपालन अनिवार्य होते हैं। आज हम आपको 3 पेजेज के बारे में बतायेगे जो कि Privacy Policy, Disclaimer, Terms and Conditions है और अगर आपको About पेज या कांटेक्ट पेज बनाना है तो click करे |Read More: Blogger Contact Page कैसे बनाए
Common Types of Policy Pages:
आपकी ब्लॉग वेबसाइट के लिए कुछ कॉमन पेज है जो आपकी वेबसाइट के लिए जरुरी है इन पेज का होना आपकी वेबसाइट का SEO में मदद करता है और गूगल Adsense के लिए भी जरुरी है आप इन पेज को बना लेना मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा |- Privacy Policy - इस पेज में यूजर डाटा को कैसे कलेक्ट और मैनेज किया जाता है उसमे आपको अपनी डिटेल्स देनी होती है|
- Disclaimer - इस पेज को बनाने के लिए आपकी वेबसाइट का Content का पर्पस और लायबिलिटी से रिलेटेड इनफार्मेशन होती है
- Terms and Conditions - इस पेज में आपकी वेबसाइट को कैसे ऑपरेट करता है और यूजर के लिए क्या रूल्स होता है |
Step1. Privacy Policy Page Kaise Banaye
हम सबसे पहले Privacy Policy पेज बनाएगे जिसमे आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा और Privacy Policy यूजर का डाटा कलेक्शन और Use की इन्फोर्मेशन देता है |Steps to Create: ऑनलाइन जनरेटर का यूज करें :
- सबसे पहले आपको गूगल पर जाना है और सर्च करना FreePrivacyPolicy वेबसाइट |
- फिर आपको "Generate Privacy Policy" साइट पर क्लिक करना है |
- अपने ब्लॉग का नाम, URL और बेसिक इन्फॉर्मेशन Add करनी है |
- फिर आपको Generated Content कोड को कॉपी करके अपने ब्लॉग पेज सेक्शन में पेस्ट करना है |
इसी तरह से आपको प्राइवेसी पालिसी पेज को बनाना है और आपको अपनी वेबसाइट से रिलेटेड डिटेल्स भर देनी है |
स्टेप 2. Disclaimer Page Kaise Banaye
Disclaimer Page भी आपकी वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी है इस पेज में आपके ब्लॉग के बारे में बताया गया है और आपके ब्लॉग के कंटेंट और रेस्पोंसिबिलिटी के limitations को डिफाइन करता है |Steps to Create: ऑनलाइन जनरेटर का यूज करे:
- सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है TermsFeed Disclaimer Generator को |
- फिर आपको ब्लॉग टाइप और लायबिलिटी डिटेल्स भरनी है |
- फिर आपको Generated content को ब्लॉगर के न्यू पेज में पेस्ट करना है |
स्टेप 3. Terms and Conditions Page Kaise Banaye
Terms and Conditions page भी आपकी वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी है | इस पेज में आपके ब्लॉग वेबसाइट को यूजर के राइट्स और Responsibilities डिफाइन करता है |Steps to Create: ऑनलाइन जनरेटर का यूज करे:
- सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है GetTerms.io को और आपकी ब्लॉग की डिटेल्स भरनी है |
- फिर आपको Terms ka Generated Content कोड को कॉपी करे और ब्लॉगर के न्यू पेज में पेस्ट करे |
इसी तरह से आपको Terms and Conditions पेज को बना लेना है और आपको डिटेल्स भर देनी है ये सभी पेज को आप अपनी वेबसाइट में बना लेना है |
Blogger Me Pages Add Karne Ke Steps:
सबसे पहले आपको ब्लॉगर वेबसाइट में आ जाना है फिर आपको न्यू पेज को बनाना है न्यू पेज पर क्लिक करने के बाद आपको टाइटल में पेज का नाम और निचे की साइड में आपको जो कोड दिया है उस कोड को आप Html में पेस्ट कर देना है | फिर आपको पब्लिश पर क्लिक कर देना है |अब आपको एक-एक करके सभी पेज को बना लेना है और इसी तरह से आपको उस पेजेज में कोड को html में add कर देना है |
FAQs About Policy Pages
Q1. क्या पॉलिसी पेज फ्री में बनाया जा सकता है ?Ans. हां, पॉलिसी पेज फ़ी में बनाया जा सकता है आपको फ्री ऑनलाइन टूल का यूज करके पॉलिसी पेज बना सकते है
Q2. क्या पॉलिसी पेज हर ब्लॉगर के लिए जरूरी है ?
Ans. अगर आपका ब्लॉग मोनेटाइज हो रहा है या यूजर का डाटा कलेक्ट कर रहा है तो पॉलिसी पेज का होना जरुरी है |
Q3. क्या पॉलिसी पेज SEO में सीधा प्रभाव करता है ?
Ans. सीधा नही, लेकिन यह आपके ब्लॉग की विश्वसनीयता और यूजर अनुभव को बढ़ता है और SEO को बढ़ावा देने में मदद करता है |
निष्कर्ष:
पॉलिसी पेजेज हर ब्लॉगर वेबसाइट के लिए जरुरी है | यह ना सिर्फ आपके ब्लॉग को कानूनी रूप से अनुपालन और बहेतर बनता है और SEO में भी मददगार होता है | आशा करते आपको ये जानकारी से आप अपने ब्लॉग के लिए SEO - फ्रेंडली पॉलिसी पेजेज बना लेगे | अगर आपको और भी सहायता चाहिए तो आप हमें कमेंट में ज़रूर बताए |